गंदे पानी के टैंक में मिला 7 साल के बच्चे का शव, बीती शाम से था लापता

 




हरिद्वार,26 फरवरी (हि.स.)। बीते रोज शाम से लापता बच्चे का शव आज गंदे पानी के टैंक में मिला। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेडी गांव में गंदे पानी के टैंक से मंसूर नाम के 7 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। मंसूर की पुलिस और परिजनों के द्वारा देर रात तक तलाश की गई थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद आज उसका शव गंदे पानी के टैंक से बरामद हुआ।

भंगेडी गांव में एक ठेकेदार ने मजदूरों के लिए झुग्गी झोपड़ियां बना रखी हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल कयूम इन्ही झोपड़ियों में रहते हैं। ठेकेदार के द्वारा गंदे पानी के लिए एक टैंक भी बनवा रखा है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल कय्यूम का 7 साल का बेटा मंसूर शाम 6 बजे से लापता है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर देर रात तक बच्चे की तलाश की गई, लेकिन बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया, जिसके बाद आज बच्चे का शव गंदे पानी के टैंक से बरामद हुआ। पुलिस ने बच्चे के शव को टैंक से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज