नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद
Dec 27, 2023, 15:36 IST
देहरादून, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कुल्हाल पुलिस चौकी क्षेत्र एक व्यक्ति नहर में डूब गया। सूचना पाते ही बुधवार को एसटीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
एसटीआरएफ टीम ने गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। खोज टीम ने शक्ति नहर से मृतक के शव को डूंड निकाला और पुलिस को सौंप दिया। मृतक 28 वर्षीय इमरान पुत्र कालू खान कुंजा, कुल्हाल, देहरादून का निवासी था। मृत्यु के कारणों की खोज की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज