खाई में पेड़ से अटका मिला 56 वर्षीय व्यक्ति का शव
नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखलकांडा विकासखंड में मंगलवार को खाई में पेड़ से अटका मिलने से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि पहाड़ी से गिरने से उसकी मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर ग्राम सभा धैना निवासी 56 वर्षीय मोहन सिंह देव सोमवार रात्रि एक शादी समारोह में गये थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मंगलवार को सुबह 10 बजे मोहन का शव बास्कोटी-पलड़ा के पास खड़ी चट्टान से गुजरने वाले रास्ते पर नीचे एक चीड़ के पेड़ की जड़ में अटका मिला।
धारी के उपजिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने आशंका जताई कि मोहन सिंह की मौत रात्रि में रास्ते से पैर फिसलने की वजह से खाई में गिरने से हुई। कुकना के पूर्व ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह नौलिया ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सुनील