स्व. राजेश्वरी साह की स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
Apr 20, 2024, 18:09 IST
नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। नगर की समाजसेवी कविता गंगोला की माता स्वर्गीय राजेश्वरी साह की स्मृति में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रवि कुमार, मयंक चिलवाल, भास्कर आर्य और मोहम्मद आसिफ आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस दौरान एक कदम अच्छाई की ओर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कविता गंगोला, लीला, विक्रम रावत, भास्कर आर्य, ध्रुव बिष्ट, जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव और कमल बिष्ट उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज