बीकेटीसी कर्मी प्रकाश रतूड़ी को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
जोशीमठ, 31 जुलाई (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के श्री बदरीनाथ प्रतिष्ठान में कार्यालय सहायक प्रकाश रतूड़ी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। वह श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल के साथ सेंगोल छड़ी लेकर चलते थे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर समिति पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अधिकारियों ने प्रकाश रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल एवं प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने प्रकाश रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर फूलमालाओं से स्वागत किया एवं भगवान बद्रीविशाल मंदिर की प्रतिकृति सहित स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
सभी कर्मचारियों-अधिकारिओं ने प्रकाश रतूड़ी को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रकाश रतूड़ी के परिजन भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण / वीरेन्द्र सिंह