शराब मामले में कांग्रेस उम्मीदवार के आरोप मनगढ़ंत, भाजपा चुनाव आयोग में शिकायत कराएगी दर्ज : सरेश जोशी

 


देहरादून, 12 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि गढ़वाल के सतपुली में शराब बरामदगी के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल के आरोप मनगढ़ंत और और पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास है। इस संबंध में पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भाजपा गढ़वाल लोकसभा उम्मीदवार बलूनी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश, निराश और बौखलाई हुई है। यही वजह है कि जमानत जब्त होते देख अनर्गल एवं बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई का आग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार और झूठे हैं।

उन्होंने पलटवार किया कि जिस फैक्टरी से शराब बरामदगी की बात वह कर रहे हैं वह फैक्टरी तो जनवरी माह में ही बंद हो चुकी है। ऐसे में उस सील फैक्टरी में शराब की बात कह कर उसे वह भाजपा की शराब बताना सरासर झूठ हैं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और आयोग से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र