संशोधित... उत्तराखंड से अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगह, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जताया आभार

 


(संपादकगण...कृपया पूर्व में स्टोरी कोड 10HREG274 के तहत प्रसारित समाचार के शीर्षक में संशोधन के साथ पुन: प्रसारित इस समाचार को लें)

देहरादून, 10 जून (हि.स.)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने लगातार तीसरी बार कमल खिलाया। अब उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देकर बड़ा तोहफा दिया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते अजय टम्टा मोदी कैबिनेट में हिस्सा बने हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पृथक राज्य दिया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे संवार रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और वह राज्य की चिंता भी करते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के केंद्र से बेहतर तालमेल का ही नतीजा है कि लाखों करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। राज्य के लिए मोदी सरकार की हैट्रिक अपार संभावना से भरी है।

उन्होंने कहा कि अजय टम्टा लगातार तीसरी बार अल्मोड़ा लोकसभा की जनता का विश्वास हासिल करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। बतौर राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता वे एससी वर्ग के साथ प्रदेश के सभी वर्गों में प्रिय हैं। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र