गुरुद्वारा में भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
-सांस्कृतिक उत्सव के तहत मंडल अध्यक्ष चमोली के नेतृत्व में चल रहा अभियान
नई टिहरी, 20 जनवरी (हि.स.)। भाजपाइयों ने नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष गोपी राम चमोली की अगुवाई में शनिवार को को बौराड़ी में अवस्थित गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना करने के बाद स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर सांस्कृतिक उत्सव में जन-जन की भागीदारी की अपील की गई।
गुरुद्वारा में भाजपाइयों ने एकत्र होकर सुबह के वक्त पूजा-अर्चना कार्यक्रम आयोजित करने के बाद स्वच्छता अभियान चलाया। गुरुद्वारा के परिसर सहित भवन के भीतर पूरी तन्मयता से साफ-सफाई की गई। नई टिहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के निर्देशन में पूरे जनपद में सांस्कृतिक उत्सव धूमधाम मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में सांस्कृतिक उत्सव के लिए जोश बना हुआ है।
सांस्कृतिक उत्सव के तहत मंदिरों-मठों की सफाई, नगर पालिका व ग्राम सभाओं के सार्वजनिक स्थलों की सफाई सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रमों को पूरी तत्परता से सफल बनायें। सफाई अभियान में नई टिहरी के मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली, अबल सिंह, कमल सिंह, उर्मिला राणा, लीला मखलोगा, रिकु देवी, लक्ष्मी रावत, मस्ता नेगी, गुरु चमोली, धर्मा भण्डारी, रजनी बहुगुणा, अनुसुया नौटियाल, जनाबर सिंह, सरदार मंगत सिंह, विजय कठैत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज