भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारघाटी में सफल रेस्क्यू अभियान पर जताया संतोष

 


देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने केदार घाटी समेत उत्तराखंड में सफल रेस्क्यू अभियान संचालन पर संतोष जताते हुए सीएम धामी, आपदा ऐजेंसियों एवं स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपदा रेस्क्यू शुरू होने के बाद बिना जान गंवाएं 15 हजार से अधिक जिंदगियों को बचाने में हम सफल हुए हैं, जिसने सुरक्षित उत्तराखंड की पहचान को और अधिक सुदृढ़ किया है। साथ ही उन्होंने सरकार और जनता के सामर्थ्य पर चार धाम यात्रा के शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद जताई है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने पत्रकारों के बातचीत में कहा कि अमूमन मानसून का सीजन हमारे राज्य के लिए कठिनाइयों भरे होते हैं। केदारघाटी, बूढ़ा केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री, जागेश्वर धाम समेत राज्य के विभिन्न में हिस्सों में बरसात आपदा बनकर बरसी है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में शासन प्रशासन, आपदा नियंत्रण एजेंसियां, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, सेना पुलिस आदि सभी इकाइयों ने एकजुट होकर शानदार काम किया है। वहीं उनके साथ स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा वहां जो सहयोग किया गया वह काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि सभी ऐजेंसियों और समाज का समन्वय बनाकर किए राहत बचाव कार्यों का नतीजा है कि 2013 जैसी आपदा इस बार भी आई लेकिन एक सप्ताह के रेस्क्यू अभियान में हम अब तक लगभग 15 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है। वहीं बेहद संतोष की बात है कि आपदा के बाद बचाव अभियान के दौरान एक भी व्यक्ति को हमे खोना नहीं पड़ा। इसी तरह टिहरी, उत्तरकाशी,अल्मोड़ा, बागेश्वर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में शासन प्रशासन ने बेहद शानदार काम किया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐतिहासिक निर्णय लेने की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे कठिन समय में हौसला बढ़ाने की बात हो या किसी भी कठिन कड़ी घड़ी में उन्होंने बेहतर किया है। आपदाग्रस्त क्षेत्र की पल पल मॉनिटरिंग, वर्चुअल और धरातल में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देना और ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा राहत कार्यों की गति में वृद्धि करने के लिए सीएम पुरजोर कोशिश करते रहे।

इससे पहले भी वनग्नि की घटनाओं,सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने, सिल्कयारा सुरंग से 41 जिंदगियों को बाहर निकालने, जोशीमठ की पीड़ा को समझते हुए उनको सर्वश्रेष्ठ मुआवजा देने में अपनी कुशलता को साबित कर चुके हैं। अपनी संवेदनशीलता, गंभीरता और सक्रियता के चलते,धामी ऐसे कठिन समय में जनता के मध्य सबसे अधिक पहुंचने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमे अपनी सरकार और जनता के सामर्थ्य पर पूर्ण भरोसा है कि जल्दी ही देश दुनिया से आने वाले भक्त, भगवान का दर्शन कर पाएंगे। अगले दो सप्ताह में बाबा केदार की पैदल यात्रा पुनः शुरू करने के सीएम के निर्देशों का स्वागत किया है। चार धाम यात्रा स्थानीय व्यवसायियों की आर्थिकी की रीढ़ है, जिसका शीघ्र शुरू होने बेहद जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा