भाजपाइयों ने लिया अजय भट्ट को 5 लाख मतों से जिताने का संकल्प
नैनीताल, 03 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को पुनः नैनीताल-ऊधम नगर से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करने पर नैनीताल नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मल्लीताल स्थित पं. गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति के पास आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण और ढोल-नगाड़े बजाकर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछली बार भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में सर्वाधिक 3 लाख 39 हजार 96 मतों के अंतर से हराया था। इस बार श्री भट्ट को 5 लाख से अधिक मतों से विजयी बनाया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पड़ियार, तारा बोरा, लता डफोटी, मीरा बिष्ट, कलावती असवाल, तुलसी कठायत, मीरा बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी, ज्योति ढोंढियाल, हेमलता पांडे, गंगा सुप्याल, गजाला कमाल,अजय सिलेलान, कुणाल पवार, दलीप नेगी, नितिन कार्की व शैलेंद्र बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज