मुख्यमंत्री धामी से मिले भाजपा नेता बजरंगी, मूनाकोट के पीपलकोट में ही महाविद्यालय खोलने का मिला आश्वासन

 




देहरादून, 24 जुलाई (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज बिष्ट ‘बजरंगी’ ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मूनाकोट ब्लॉक में स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय को मूनाकोट पीपलकोट में ही खोले जाने की मांग की। इसको लेकर अनिश्चितकालीन अनशन भी चल रहा है। मुलाकात में मुख्यमंत्री धामी ने मूनाकोट के पीपलकोट में ही महाविद्यालय खोले जाने का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज बिष्ट ‘बजरंगी’ ने मुख्यमंत्री से कहा कि राजकीय महाविद्यालय ग्राम पंचायत मूनाकोट में खुलना क्षेत्र हित में आवश्यक है। राजकीय महाविद्यालय की परिधी से लगभग एक से 25 किलोमीटर की दूरी में 15 राजकीय इंटर कालेज भी आते हैं। निकट क्षेत्र में महाविद्यालय स्थापित होने पर 15 राजकीय इंटर कालेजों के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकेंगी। यह उनके भविष्य के लिए जनहितैषी सिद्ध होगा।

मूनाकोट में महाविद्यालय स्थापित होने पर दो विधानसभा डीडीहाट एवं पिथौरागढ़ को आच्छादित करेगा। इसमें लगभग 60 ग्राम पंचायतों के साथ सीमा पर नेपाल के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे। महाविद्यालय के लिए राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भूमि का चयन किया है, जो ग्राम पंचायत मूनाकोट में है। भाजपा नेता ने राजकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए कक्षा-कक्ष एवं भवन की उपलब्धता के दृष्टिगत ग्राम पंचायत मूनाकोट के पीपलकोट में महाविद्यालय स्थापित करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह