व्यक्ति विशेष का नहीं विचारों का संगठन है भाजपा : सिद्धार्थ
देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित महानगर के 18 प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह संयोजकों का परिचय बैठक हुआ। वहीं महानगर अध्यक्ष ने उनका भव्य स्वागत किया।
अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी पुराने कार्यकर्ता हैं। संगठन की रिति-नीति के अनुसार कार्य करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है उसमें सभी की सहभागिता मील का पत्थर साबित होगी। भारतीय जनता पार्टी एक विचारों का संगठन है न कि व्यक्ति विशेष का।
मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश के मुख्यसेवक के रूप में पुनः स्थापित करने का सौभाग्य मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज