पार्टी भारत के विचार हो आगे बढ़ाती है: अजय
देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने कहा कि हम देश के लिए सर्वस्व बलिदान और समर्पण का भाव पैदा करने वाली पार्टी के रूप में काम कर रहे हैं, हम जब पार्टी के विचार को समाज में आगे बढ़ाते हैं तो कहीं ना कहीं वह भारत का विचार ही होता है।
शनिवार को बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने स्थापना दिवस पर आयाेजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और जनजागरण कि हमारी अनवरत यात्रा का ही परिणाम है कि आज प्रत्येक बूथ पर योग्य कार्यकर्ताओं की टोली हम खड़ा करने में सफल हुए हैं।
कार्यक्रम को संचालन करते वाले प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यालय में ध्वजारोहण व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर पार्टी की 44 साल की यात्रा को जनता के साथ साझा करने का प्रयास किया है।
हिन्दुस्थान समचार/राजेश/रामानुज