बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटी, तलाश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी, 03 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में राह चलते बाइक सवार बदमाशाें ने मुखानी थाने से चंद कदम दूर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस काे चुनाैती दी है। बाइक सवार बदमाशाें ने बुजुर्ग महिला के गले से साेने की चेन छीन फरार हाे गए। हालांकि पुलिस आराेपिताें की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, मंगलवार की सुबह मुखानी निवासी धनुली देवी (60) घर से ओम शांति केंद्र ब्लॉक की ओर जा रही थी, तभी कठघरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने मुखानी थाने से चंद कदम दूर लक्ष्मी मैरिज गार्डेन के पास धनूली देवी को धक्का देकर उनके गले से ढाई तोले की सोने के चैन छीन ली। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वालों की उम्र 24 से 25 वर्ष है। घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद उनके भाई ने मुखानी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चेन स्नेचिंग की घटना करने वालाें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता