भुवनेश्वरी मेले के समापन पर दिखी खरीदारी की रौनक

 


उत्तरकाशी, 13 जनवरी (हि.स.)। चिन्यालीसौड़ में आयोजित 13 दिवसीय भुवनेश्वरी मेले का समापन उत्साह के साथ हुआ। मेले के अंतिम दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की कपड़ों की दुकानों पर खासा भीड़ देखने को मिली। व्यापारियों ने ग्राहकों को कम दामों पर कपड़े उपलब्ध कराए, जिससे बाजार में रौनक बनी रही।

हालांकि पूरे मेले के दौरान झूला-चरखी पर अपेक्षाकृत कम लोग नजर आए। अधिक दरें होने के कारण झूले प्रायः खाली ही झूलते रहे। वहीं मेले में लगे होटल एवं खाद्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष उन्हें खास मुनाफा नहीं हो पाया। जानकारों का कहना है कि दुकानों के महंगे बिकने के कारण कई व्यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ा।

इधर भुवनेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि आगामी वर्ष से मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले से पूर्व ही सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ विचार-विमर्श कर मेले की बेहतर योजना तैयार की जाएगी, ताकि आने वाले वर्षों में मेले की रौनक और बढ़ सके।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल