नीलकंठ दर्शन को आए श्रद्धालु की मौत
ऋषिकेश, 13 अगस्त (हि.स.)। बिहार के बेतिया जिले से नीलकंठ दर्शन के लिए आये एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि लक्ष्मण झूला क्षेत्र की चौकी नीलकंठ को सूचना मिली कि जोड़आम के निकट एक व्यक्ति पड़ा है। इस सूचना पर चौकी नीलकंठ मौके पर पहुंची और वहां पड़े व्यक्ति को उठाकर नीलकंठ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। व्यक्ति की गंभीरावस्था
को देखते हुए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चंदर कुशवाह (27 वर्ष) पुत्र जगदीश कुशवाहा निवासी खलवा गहरी थाना जगदीशपुर जिला बेतिया बिहार के रूप में हुई। मृतक चंदर अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आये थे। दर्शन करने के उपरांत पुण्डरासू पैदल मार्ग से वापस जा रहे थे, तभी जोड़ आम के निकट उनकी तबियत खराब हो गई और वे गिर गए थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सुनील सक्सेना