बसपा उम्मीदवार होंगी भावना पांडे

 




हरिद्वार, 21 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के टिकट की आस पाले दिल्ली दरबार में कई दिनों तक टिकट के लिए मशक्कत करने वाले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भले ही टिकट न मिला हो,लेकिन निर्दलीय विधायक के तौर पर दो वर्षों से स्वयं को उम्मीदवार घोषित करने वाली भावना पांडेय अब बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

पहले उमेश कुमार की पत्नी को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ना था, लेकिन बसपा के उमेश कुमार की पत्नी को निष्कासित कर दिए जाने के बाद बसपा को नए उम्मीदवार की तलाश थी, जो भावना पांडे पर आकर खत्म हो गई। भावना पांडे के बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से मुकाबला अब चतुष्कोणीय के साथ रोचक होगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज