भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात'
ऋषिकेश, 28 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकेश गंगानगर में 'मन की बात' के 109वें एपिसोड का आयोजन बूथ नंबर 64 पर किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' को सुना और संकल्प लिया कि जन-जन तक इन बातों को पहुंचाया जाएगा ,क्योंकि यह सभी बातें जन उपयोगी और समाज उपयोगी हैं।
ऋषिकेश मण्डल के 'मन की बात' के संयोजक सौरभ गर्ग ने बताया कि ऋषिकेश के सभी 55 बूथों पर इसी तरह के आयोजन किए गए, जो सफल रहे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अग्रवाल और कार्यक्रम व्यस्थापक विवेक शर्मा ने कहा कि 'मन की बात' के 109 में संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने जन भावनाओं को रखा और वह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो प्रत्येक जनसाधारण आम आदमी के 'मन की बात' को समाज के सामने रखते हैं और उसे पूरा करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, कपिल गुप्ता , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, विवेक शर्मा, रमेश अरोड़ा ,प्रवीण रावत, मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, रेखा चौबे,संजीव पाल,ऋषिकांत गुप्ता, स्वाति शर्मा ,अतुल पुंज,मोनिका गर्ग,पुष्पा नेगी,अमरीश गर्ग आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज