एम्स में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए प्रभु सेवा के नाम से शुरू की गई निशुल्क चाय

 


ऋषिकेश, 26 नवंबर (हि.स.)। ऋषिकेश एम्स में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को आर्थिक रूप से सहयोग किये जाने की दृष्टि को लेकर प्रभु चाय सेवा के नाम से सुबह के समय निशुल्क चाय और बिस्कुट की सेवा के पूरे शीतकाल तक प्रारंभ की गई है।

रविवार को प्रभु चाय सेवा का शुभारंभ संयोजक ललित शर्मा और संतोष पांडे के संचालन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी और विक्रम सिंह, सीताराम ठेकेदार ,सुरेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह सेवा शीतकाल में एम्स के आसपास और एम्स में आने वाले मरीजों के साथ वालों के लिए प्रारंभ की गई है।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ललित शर्मा ने कहा कि शीतकाल में हम यह चाय सेवा निरंतर प्रारंभ रखेंगे ,जिससे दूर दराज से आने वाले मरीज के तीमारदारों के लिए चाय सुचारु रूप से चल सके। साथ ही जरूरतमंद राहगीरों को भी इसका लाभ मिल सके।

संतोष पांडे ने कहा कि सर्दियों में चाय के द्वारा सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा और शहर के गणमान्य व्यक्तियों को भी इसमें निरंतर जोड़ते रहेंगे ,ताकि चाय सेवा के द्वारा पूरे उत्तराखंड में इसकी प्रेरणा जाए।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ललित शर्मा ,संतोष पांडे ,मनवर नेगी ,सुरेश नेगी ,विक्की वर्मा ,दीपक रावत ,अमित वर्मा ,संजीत कुमार, गुड्डू गुप्ता ,सुनील भट्ट, भरत नेगी ,विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज