भागीरथी स्पोर्ट्स और कल्चरल फीस्ट कल से

 


-वन विभाग के 400 से अधिक खिलाड़ी और कलाकार करेंगे शिरकत

-पहली बार आयोजित होने वाला यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नई टिहरी में

नई टिहरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश वन महकमा का पहली बार प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय भागीरथी स्पोर्ट्स और कल्चरल फीस्ट का शुभारंभ 29 अक्टूबर से शुरू होगा। कार्यक्रम में वन विभाग के 400 से अधिक खिलाड़ी व कलाकार शामिल होंगे। शुभारंभ वन विभाग के मुखिया अनूप मलिक व समापन वन मंत्री सुबोध उनियाल व जिले के विधायक करेंगे।

भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चरल फीस्ट-2023 को लेकर जानकारी देते हुए भागीरथी वृत के वन संरक्षक व कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के फीट इंडिया व लाइफ से प्रेरित होकर वन विभाग का प्रदेश स्तरीय यह कार्यक्रम पहली बार जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्यालय नई टिहरी के गांधी स्टेडियम बौराड़ी में आयोजित किया जायेगा। मेजबानी का मौका पहली बार भागीरथी वृत को दिया गया है।

इस कार्यक्रम का मकसद विभाग की शारीरिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रण रहेगा। खेलों के इस कार्यक्रम में विभाग कर्मचारियों के बीच स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा मिलेगा। पुरुषों व महिलाओं के लिए खेल प्रतिस्पर्द्धा आयोजित होंगी। मंगलेश डंगवाल और बुटोला एंड पार्टी की सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जायेगा। पर्यावरण अनुकूल व्यवहार को भी कार्यक्रमों में प्रोत्साहित किया जायेगा। ताकि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित किया जा सके।

इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी के लाइफ स्टाइल फार द इन्वायरमेंट की अवधारणा को लोगों के बीच प्रचारित करने का काम किया जायेगा। पर्यावरण के प्रति अनुकूलता आसान नहीं है, लेकिन प्रयास करने से इस ओर जरूर कदम आगे बढ़ेंगे। भागीरथी वृत प्रथन वन खेल-कूद प्रतियोगिता -2023 का मकसद प्रदेश के वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और अच्छे स्वास्थ्य, टीम भावन व सौहार्द को विकसित करना भी है। खेल प्रतियोगिताओं में स्प्रिंट, डिस्क थ्रु, जेवलिन थ्रु, जंपिंग, रनिंग, क्रिकेट, फूटबाल, कबड्डी, बैडमिंटन सहित ट्रैक व फील्ड इवेंट शामिल हैं। कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया जायेगा। कार्यक्रमों में प्रदेश के वन विभाग के सभी 6 सर्किल शामिल रहेंगे।

इस मौके पर डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, अमित कंवर डीएफओ नरेंद्रनगर, डीपी बलूनी डीएफओ उत्तरकाशी, डीएफओ आरएन पांडे, रश्मि ध्यानी, राखी जुयाल, एसडीओ कन्हैया बेलवाल, अनिल पैन्यूली, बीपी बहुगुणा, अजय पाल राणा, रेंजर आशीष डिमरी, आरएम नौटियाल, विरेंद्र बडोला, संदीप कुकरेती, अंकित राणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज