मायावती और चंद्रशेखर को आरक्षण में भागीदारी पसंद नहीं : भगत प्रसाद मकवाना

 


देहरादून, 05 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत प्रसाद मकवाना ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बसपा प्रमुख मायावती और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को वाल्मीकि समाज और अति दलित जातियों को आरक्षण में भागीदारी पसंद नहीं, इसीलिए सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण के उप-वर्गीकरण के निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

भगत प्रसाद मकवाना ने सोमवार को कहा कि मायावती और चंद्रशेखर ने खुला विरोध करके स्पष्ट कर दिया गया है कि वह अपनी जातियों के हितों के लिए ही समर्पित हैं उनको अति दलित जातियों के हितों की चिंता नहीं है। मकवाना ने वाल्मीकि समाज एवं अति दलित जाति के लोगों से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध करने वालों को बेनकाब करें तथा इनके द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन से अपने आप को दूर रखें। मकवाना ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वाल्मीकि समाज और अति दलित जातियों के हित में बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह