हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

 


चमोली/जोशीमठ, 24 मई (हि.स.)। पवित्र हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए शुक्रवार को गुरुद्वारा गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ।

गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह और बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जत्थे को रवाना किया। प्रस्थान से पहले गोविन्द घाट गुरुद्वारा दरबार हॉल में श्री अखण्ड पाठ, कीर्तन-शबद कर गुरु चरणों में अरदास की गई।हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को सुबह 9.30 बजे खोले जाएंगे। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 श्रद्धालुओं की सीमा भी निर्धारित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/सत्यवान/वीरेन्द्र