लक्सर में गौमांस बरामदगी, तस्कर पुलिस की गिरफ्त से फरार
Sep 4, 2024, 15:07 IST
हरिद्वार, 4 सितंबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गौमांस की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची पुलिस के आने की आहट सुनकर आरोपित तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 80 किलो गौमांस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
लक्सर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में गौमांस की सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस माैके पर पहुंची, लेकिन तस्कर पुलिस काे देखकर भागने में सफल रहे। फिलहाल, पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला