बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय स्थानांतरण के समर्थन में चलाया जनमत संग्रह अभियान
May 16, 2024, 12:44 IST
ऋषिकेश, 16 मई (हि.स.)। बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने विधि भवन में उच्च न्यायालय स्थानांतरण के समर्थन में जनमत संग्रह के लिए वृहद कार्यक्रम चलाया। जो कि 31 मई तक जारी रहेगा।
विधि भवन में जनमत संग्रह कार्यक्रम के दौरान अधिवक्तागणों और आम जनमानस को जनमत के लिए कैसे प्रेरित किया जाय, और उच्च न्यायालय स्थानांतरण की मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए अधिवक्तागणों की ओर से राजनीतिक और गैर राजनीतिक संस्थाओं के बीच जाकर जनमत बढ़ाने का हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जतायी गई। जब तक हाईकोर्ट या बेंच शिफ्ट नहीं होती हमारा प्रयास जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज