बांग्लादेश में इस्कॉन प्रमुख की गिरफ्तारी की निंदा, केन्द्र सरकार और यूएनओ से दखल की अपील

 


देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में इस्कॉन प्रमुख चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी और उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाए जाने को लेकर माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

डॉ. जोशी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार और अन्याय बेहद घोर निंदनीय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्टूबर माह से लगातार हिन्दू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और कट्टरपंथी ताकतें सनातन धर्म के अनुयायियों को प्रताड़ित कर रही हैं। आचार्य डॉ. जोशी ने भारत सरकार से तत्काल दखल देने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार का उत्पीड़न न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भारत और विश्वभर के हिन्दू समुदाय से भी इस अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।डॉ. जोशी ने कहा कि यह समय एकजुट होने और हिन्दू समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण