बजरंग दल ने निकाली हिंदू जनजागरण यात्रा, हनुमान चालीसा का किया पाठ

 


- सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ रची जा रही साजिशों के खिलाफ जताया आक्रोश

- बजरंग दल बोला, कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे जिहाद

चम्पावत, 01 अक्टूबर (हि.स.)। बजरंग दल ने लव जिहाद, भू-जिहाद, खाद्य जिहाद तथा नए बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में व्यापार के बहाने किए जा रहे अपराधों के विरुद्ध मंगलवार को हिंदू जन जागरण यात्रा निकाली। यात्रा में जय श्रीराम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय व नगर अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लव लैंड व खाद्य जिहाद तेजी से बढ़ रहा है। बाहर से व्यापार के बहाने आए विधर्मी लोगों द्वारा शांत क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तथा सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश रची जा रही है। इन घटनाओं के खिलाफ तथा हिंदुओं को जगाने के लिए जन जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर स्टेशन बाजार तक निकली, जहां एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में लोगों ने सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ रची जा रही साजिशों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अपने-अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिहाद कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसएचओ अशोक कुमार, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। यात्रा में अमित जुकरिया, रविंद्र देव, संजय बिष्ट, गोविन्द वर्मा, संजय फर्त्याल, अनिल जोशी, मदन कलोनी, पंकज ढेक, सुनील ढेक, राजू गढ़कोटी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी