बदरीनाथ हाइवे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, अलकनंदा नदी में गिरे दो युवक

 


गोपेश्वर, 02 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से आगे छिनका के स्लाइड जोन के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों के अलकनंदा नदी में गिर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक छिनका के स्लाइड जॉन के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इससे बाइक पर सवार दो लोग छिटक कर पहाड़ी से अलकनंदा नदी में गिर गए हैं। लोगों ने उन्हें अलकनन्दा में बहते हुए देखा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सर्च एवं रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बाइक का नंबर यूपी 37 एम 0248 है। इससे संभावना जताई जा रही है कि बाइक सवार उत्तर प्रदेश से आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह