मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बदरी-केदार के दर्शन किए

 


बदरीनाथ/केदारनाथ, 11 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को भगवान बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन किये।

उपमुख्य मंत्री आज प्रात: हेलीकाप्टर से पहले केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां हेलीपैड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहित ने उप मुख्य मंत्री का स्वागत किया। केदारनाथ दर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री बदरीनाथ दर्शन को रवाना हो गये।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किये और भगवान का जलाभिषेक किया तथा जनकल्याण की कामना की। इसके पश्चात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग,केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,प्रदीप सेमवाल,अरविंद शुक्ला,स़जय तिवारी,कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि अपराह्न को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचे बदरीनाथ मंदिर दर्शन किये और मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उप मुख्यम़त्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/प्रभात