खराब मौसम न बने बाधा, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
देहरादून/रुद्रप्रयाग, 07 अगस्त (हि.स.)। मानसून के चलते खराब मौसम गर्भवती महिलाओं के संस्थागत व सुरक्षित प्रसव में बाधा न बने इसलिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एडवायजरी जारी करते हुए गर्भवती महिलाओं को संभावित प्रसव तिथि से एक सप्ताह पूर्व नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बुधवार को बताया कि जनपद की विषम भैगोलिक परिस्थितियों के बीच मानसून सत्र में मार्ग बाधित होने की लगातार आशंका बनी रहती है। शिशु व मातृत्व सुरक्षा के दृष्टिगत विभाग की ओर से सस्थागत प्रसव यानि चिकित्सालयों में विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसव कराया जाता है। संस्थागत प्रसव के लिए विभाग की ओर से आशा फेसिलिटेटर, आशा कार्यकत्री, एएनएम के माध्यम से गहन निगरानी की जाती है लेकिन मानसून के दौरान पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण तेज बारिश एवं अतिवृष्टि के चलते मार्ग बाधित होने से गर्भवतियों को सुरक्षित प्रसव के लिए चिकित्सालय तक पहुंचा पाना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने बताया कि समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मानसून सत्र में गर्भवतियों की सघन निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत जिला स्तर पर कॉलिंग टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम संभावित प्रसव तिथि से एक सप्ताह पूर्व चिकित्सालय में भर्ती कराने के मकसद से संबंधित गर्भवतियों या उनके परिजनों को कॉलिंग करेगी। साथ ही समस्त चिकित्सा अधिकारियों को ब्लाक स्तरीय टीमों के माध्यम से संभावित प्रसव तिथि वाली गर्भवतियों की सूची तैयार कर निरंतर निगरानी करने को कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव