उत्तरकाशी से अयोध्या के लिए निकली बाबा बौखनाथ की डोली पहुंची हरिद्वार

 




हरिद्वार, 19 जुलाई (हि.स.)। बाबा बौखनाथ की डोली के शुक्रवार को हरकी पैड़ी पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों ने पुष्प वर्षा कर डोली का भव्य स्वागत किया।बाबा बौखनाथ की डोली यात्रा उत्तरकाशी के रवांई क्षेत्र से रवाना होकर अयोध्या भ्रमण के लिए निकली है। शुक्रवार को बाबा की डोली हरकी पैड़ी पर पहुंची। डोली के साथ मुख्य पुजारी संजय डिमरी, बाबा बौखनाग के वजीर यशवंत रावत, समिति के अध्यक्ष जयंद्र रावत, सचिव गोपाल बिष्ट, मुकेश डिमरी आदि मौजूद रहे। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक, गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, सदस्य अनमोल मल आदि ने हर की पैड़ी पर डोली का स्वागत और पूजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा