आयुक्त गढ़वाल मंडल ने ट्रांजिस्ट कैंप ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण

 












-अधिकारियों के साथ उपलब्ध यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा

ऋषिकेश, 13 मई (हि.स.)। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त गढ़वाल मंडल ने संबंधित अधिकारियों के साथ उपलब्ध यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को चारधाम यात्रा को सुगम सुविधा बनाए रखने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की ढिलाई ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आए प्रत्येक यात्री को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा करना सरकार एवं प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए सरकार एवं प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही पंजीकरण व्यवस्थाएं प्रचलित है। चारों धामों में क्षमता के अनुरूप यात्री भेजे जा रहे हैं।

डॉरमेट्री कक्ष, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, यात्रियों को विश्राम करने के लिए टेंट स्थल, यात्री पंजीकरण कक्ष, आदि समुचित स्थल/ कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही चार धाम यात्रा में आए यात्रियों से मुलाक़ात कर, उन्हें चारधाम यात्रा की शुभकामना दी।

इस अवसर पर अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह क्विराल, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिला अधिकारी ऋषिकेश कुम कुम जोशी, संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज