ज्योति विशेष स्कूल में ऑटिज्म जागरूकता शिविर का आयोजन

 








ऋषिकेश, 29 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश के ज्योति विशेष स्कूल में सोमवार को ऑटिज्म जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को मस्तिष्क में जन्मजात विकार या जेनेटिक विकार के कारण होने वाली बीमारी के संबंध में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान तमन्ना स्कूल ऑफ होप, दिल्ली के टीचर ट्रेनिंग सेल की असिस्टेंट डायरेक्टर अर्चना कुमारी ने सभी अभिभावक और स्टाफ को ऑटिज्म के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का मुख्य विषय व्यावहारिक हस्तक्षेप था। शिविर में विशेष बच्चों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऑटिज्म के लक्षणों और उनके रोकथाम पर चर्चा की।

शिविर में श्री भरत मंदिर स्कूल समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, ज्योति विशेष स्कूल की प्रधानाचार्या अंबिका धस्माना, शिक्षिका शशी राणा, विजयलक्ष्मी, दुर्गेश, उपदेश उपाध्याय, सोनिया, सावित्री क्षेत्री सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण और विशेष बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/वीरेन्द्र