अटल जयंती पर भाजयुमो की पहल, युवाओं ने रचनात्मक मंच से दी श्रद्धांजलि
चंपावत, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा, चम्पावत की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित “अटल विचार – युवा अभिव्यक्ति” ग्राफिक एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक सभागार, लोहाघाट में गरिमामय एवं प्रेरक वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अटल जी के विचारों, राष्ट्रभक्ति और जीवन दर्शन से जोड़ते हुए रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से जागरूक करना रहा।
प्रतियोगिता में युवाओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके वैचारिक योगदान और राष्ट्रनिर्माण में निभाई गई भूमिका को ग्राफिक एवं रील के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विषय की गहराई, मौलिकता और प्रभावी प्रस्तुति के आधार पर शाम्भवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर निर्णायक मंडल की विशेष सराहना हासिल की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत आनंद सिंह अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश कुंवर ने की तथा मंच संचालन राहुल जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक महान कवि, दूरदर्शी विचारक, कुशल प्रशासक और ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में स्मरण किया, जिनका सम्मान राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी दलों ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन और उनके विचार आज भी युवाओं के लिए राष्ट्रसेवा, नेतृत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों और सकारात्मक राजनीति का सशक्त मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक ललित देउपा (नगर अध्यक्ष, भाजयुमो चम्पावत) एवं सह-संयोजक विनोद बगोली (नगर अध्यक्ष, भाजयुमो) रहे। कार्यक्रम में सचिन जोशी (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), चंद्रशेखर बगोली (जिला कार्यकारिणी सदस्य), कैलाश पांडेय (जिला उपाध्यक्ष), अजय बिष्ट (मण्डल अध्यक्ष, युवा मोर्चा बाराकोट), योगेश तिवारी, उमेश बिष्ट, संदीप चम्याल, गौरव पांडेय (मण्डल महामंत्री, लोहाघाट) सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भैरव राय, नरेश देव (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), सोनिया और वासुदेव ओली शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए युवाओं से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी