पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रेमचंद अग्रवाल ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

 


ऋषिकेश, 16 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने स्व. अटल जी काे दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि विपक्ष के लोग भी उनके कायल थे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का गठन स्वर्गीय अटल जी की देन है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को एक विश्वशक्ति के रूप में स्थापित किया गया और परमाणु शक्ति के क्षेत्र में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाया गया। अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी और उनके आदर्शों पर आज पार्टी का हर सिपाही अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अटल जी का नाम सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, महामंत्री चंद्र मोहन पोखरियाल, गौतम राणा, राजवीर रावत, जितेंद्र पोखरियाल, उम्मेद सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनी रावत, रमन रांगड़, अनीता रावत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान