लंबी बीमारी के चलते एसडीआरएफ जौलीग्रांट के सहायक उप निरीक्षक का निधन
देहरादून, 01 जून (हि.स.)। एसडीआरएफ जौलीग्रांट के लिपिक शाखा में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दाताराम जोशी का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। खड़खड़ी घाट हरिद्वार में सेरीमोनियल गार्द ने दिवंगत जवान को सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
टिहरी गढ़वाल जनपद के गनगर गांव निवासी दाताराम जोशी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत वर्ष 2009 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। गत 2019 से एसडीआरएफ के लिपिक शाखा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में इनका आवासीय परिसर नेपालीफार्म श्यामपुर, ऋषिकेश देहरादून में स्थित है परंतु स्वास्थ्य कारणों से वाहिनी परिसर में ही निवासरत थे। इन्होंने एसडीआरएफ वाहिनी निर्माण से संबंधित कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। एस्कोर्ट हॉस्पिटल दिल्ली में लंबे समय से लीवर की बीमारी का इलाज करा रहे थे।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल, सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, उप सेनानायक एसडीआरएफ बिजेंद्र दत्त डोभाल उपस्थित आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र