रविवार से मंगलवार तक आयाेजित होगी सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा
हरिद्वार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी लिखित मुख्य परीक्षा-2023 का आयोजन 6 अक्टूबर(रविवार) से 8 अक्टूबर(मंगलवार) को दो सत्रों ( प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे व अपराह्न 2 से 5 बजे) में किया जाएगा। परीक्षा हरिद्वार के चयनित केन्द्राें पर होगी।
यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने दी।
उन्हाेंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग और प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग या परीक्षा की गोपनीयता भंग करने का प्रयास न करें अन्यथा ऐसा करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला