विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री बहुगुणा ने किया पौधरोपण
कोटद्वार, 9 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रदेश की काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ काशीरामपुर तल्ला निकट गुल्लर पुल के समीप 256 बीघा जमीन में हरेला पर्व के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान की प्रशंसा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पशुपालन मंत्री से कोटद्वार में उचित गौशाला और आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, अनीता आर्य, सुनीता कोटनाला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, पार्षद कमल नेगी, जयदीप नौटियाल, मनीष भट्ट, जंग बहादुर रावत, कैलाश खुलबे, प्रकाश बलौदी, अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील कुमार सक्सैना