आधी अधूरी बनी सड़क का हो रहा डामरीकरण, ग्रामीणों में आक्रोश

 




कहा- पहले कुल स्वीकृत सड़क का हो निर्माण

गोपेश्वर, 07 जून (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के किमोली-उमासैण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से पहले ही डामरीकरण किये जाने के विरोध में शुक्रवार को उमासैण सड़क संघर्ष समिति ने उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने कुल स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाये जाने की मांग की है।

संघर्ष समिति के संरक्षक कुंवर सिंह नेगी, अध्यक्ष आयुष नेगी, दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि ढाई किलोमीटर किमोली-उमासैण मोटर मार्ग की स्वीकृति वर्ष 2008 में मिली थी। जिसके बाद लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया गया, लेकिन वन विभाग की आपत्ति के बाद आगे का निर्माण कार्य नहीं हो सका, जो वर्तमान समय तक आधा अधूरा पड़ा है। 16 वर्ष गुजर जाने के बाद भी विभाग की ओर से डेढ़ किलोमीटर से आगे सड़क कटिंग का कार्य नहीं किया गया। अब उसी आधे अधूरे सड़क पर विभाग की ओर से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे इस सड़क का लाभ क्षेत्र के तोलियों, मल्ली किमोली, उमासैण, रिठोली, नौलागैर के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग से मांग की है कि सड़क का निरीक्षण कर कुल स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए ताकि क्षेत्र के सड़क से वंचित लोगों को लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र