जीएसटी की ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील, बड़े बकायेदारों की सूची तैयार
नैनीताल, 29 फ़रवरी (हि.स.)। सहायक आयुक्त-राज्य कर अभिषेक सिंह ह्यांकी की ओर से आज गुरुवार को ‘जीएसटी की वन टाइम सेटलमेंट योजना 2023-24’ पर व्यापार मंडल, नैनीताल होटल और रेस्टोरेंट समिति और टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि विभाग ने भारी मात्रा में पुराने जीएसटी और वैट की बची धनराशि बकाया वसूली के लिये अभियान चलाया गया है। इस संबंध में बकायेदारों की एक सूची व्यापार मंडल को उपलब्ध करायी गई तथा इस योजना का लाभ उठाते हुये शेष दंड की धनराशि की माफी के साथ मूल करों की अदायगी करने का आह्वान किया। बताया कि विभाग की ओर से इस सूची को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के आदेश प्राप्त हुऐ हैं।
इस दौरान जीएसटी अधिनियम-2017 की धारा 79 के अंतर्गत वसूली और धारा 39 के अंतर्गत जीएसटीआर 3बी नॉन फाइलिंग और अन्य नये प्रावधानों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया और सुझाव लिये गये। बैठक में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन, सचिव शिवशंकर मजूमदार, कोर कमेटी सदस्य विश्वदीप टंडन, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट समिति के महासचिव और दिग्विजय बिष्ट सहित अन्य संबंधित संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुऐ।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज