अंतरराष्ट्रीय पैराबैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा ने किया छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित
ऋषिकेश, 25 मई (हि.स.)। अपने भविष्य को अच्छा बनाए जाने के साथ ही प्रदेश और देश का नाम बढ़ाने के लिए बच्चों को स्वयं सजग होना होगा ।
यह बात शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज दिउली ब्लॉक-यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल में अंतरराष्ट्रीय पैराबैडमिंटन खिलाड़ी व नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश की संस्थापिका अध्यक्षा नीरजा गोयल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बच्चे कल का भविष्य होते हैं, जिन्हें अपने भविष्य के लिए हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है, बच्चे यदि अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो वह प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नन्द किशोर गौड़ नीरजा गोयल और नूपुर गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही मां शारदे के चित्र पर पुष्पअर्पित कर किया। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका श्रीमती निशा काला और श्रीमती सुनीता रावत ने नीरजा एवं नूपुर को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ गौड़ ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
छात्र-छात्राओं से नीरजा गोयल ने अपने जीवन के कटु अनुभवों को साझा किया कि किस प्रकार वे विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम जीवन में दूसरों के हित साधन के लिए कार्य करते हैं, तो ईश्वरीय सत्ता भी मदद करने लगती हैं। हमें हमेशा ही जीवन को परोपकार में लगाना चाहिए। उन्होंने कक्षाओं में जा कर भी बच्चों से बातचीत की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने ट्रस्ट की अध्यक्षा नीरजा, नूपुर का आभार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आशीर्वचन/ मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। बच्चे शुश्री नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल से मिलकर बहुत खुश हुए।
आचार्य संतोष ब्यास के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता प्रभाकर बाबुलकर, देवराज सिंह रावत, जगमाल सिंह, ज्ञान सिंह, हरीश चंद्र इष्टवाल रमेश सिह कठैत, मुन्ना सिंह,महेश्वर दास गुप्त, निशा काला शिक्षकगण, जोगेंद्र सिंह राणा, महीपत रावत, नरेश पैन्यूली, फते सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज