एलपीएस में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
नैनीताल, 09 नवंबर (हि.स.)। शिक्षा नगरी के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक एलपीएस यानी लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। गुरुवार को द्वितीय दिवस के कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एनसीसी मुख्यालय नैनीताल के ग्रुप कमांडर कमोडोर बलराजेश सिंह ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीतों के समूह गान एवं बालीवुड गीतों पर नृत्य सहित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से मनोरंजक तरीके से सामाजिक संदेश भी दिये। इसके साथ ही विभिन्न योग मुद्राओं का प्रर्दशन करके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। अंग्रेजी नाटक जुडस द्वारा प्रभु ईशा मसील को दिये गए धोखे का प्रदर्शन एवं महाभारत का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को आल राउंडर अवार्ड, मोस्ट पॉपुलर अवार्ड, मोस्ट रेगुलर अवार्ड तथा विभिन्न हाउसों को विभिन्न ट्रॉफिया प्रदान की गयीं।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रमों पर खुशी जतायी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यार्थी जीवन का महत्व समझाया और उनसे भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का सम्मान करने का आग्रह किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धन्यवाद ज्ञापन के साथ अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
कार्यक्रम में विद्यालय की संरक्षक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. एचबी त्रिपाठी, सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, अश्विन चौधरी, नैनीताल राजभवन के गोल्फ कैप्टन एचसी साह, अभिभावक तथा समस्त विद्यालय कर्मचारी सहयोग के लिए मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्यवर्धन त्रिपाठी, अभिज्ञान लोहनी तथा गर्वित टम्टा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज