अंकिता भंडारी हत्याकांड और गट्टू पर अजय भट्ट बड़ा बयान, बोले “कुछ तो लोग कहेंगे…

 


हल्द्वानी, 25 दिसंबर (हि.स.)। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी उर्मिला द्वारा कथित रूप से वीआईपी का नाम “गट्टू” बताए जाने के बाद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस पूरे प्रकरण पर आज नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए। पत्रकारों से बातचीत केदौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।अजय भट्ट ने शायराना अंदाज़ में कहा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। ”उन्होंने आगे कहा कि जो भी गलत है, उसके लिए कानून बना हुआ है और वह कभी किसी के खिलाफ पॉलिटिकल वार नहीं करते।

सांसद अजय भट्ट ने अंकित भंडारी हत्याकांड को बेहद दुखद घटना बताते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस संवेदनशील मामले में मीडिया ट्रायल नहीं कराना चाहते, इसलिए किसी भी तरह की टिप्पणी से बच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता