गंदगी पर नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त से को दिया सफाई कराने का निर्देश

 


देहरादून, 12 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटाने और खोह नदी पर ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े से हो रही गंदगी से अवगत करा त्वरित सफाई कराने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि गत वर्ष आपदा में झूला बस्ती स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की सुरक्षा दीवार आपदा में बह गई थी, जिसे निगम ने अभी तक नहीं बनवाया। अब खोह नदी में पानी आने से वहां का कूड़ा उसमें मिल रहा है जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। इससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

विधानसभा अध्यक्ष ने भाबर क्षेत्र के उमरावनगर कालोनी में बाहरी लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करके रहने पर नाराजगी जताई और जिलाधिकारी पौड़ी से पत्र लिखकर जवाब मांगा है। उन्होंने बताया क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार उमरावनगर कालोनी स्थित सरकारी भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है और उनकी गतिविधि भी संदिग्ध है। विधानसभा अध्यक्ष ने चेताया कि इस तरह की गतिविधि कोटद्वार में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिलाधिकारी पौड़ी को उन लोगों पर तत्काल सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह