आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन 21 से अपनी मांगों को लेकर करेंगे कार्य बहिष्कार

 


गोपेश्वर, 20 फरवरी (हि.स.)। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कर्मचारी 21 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगी। इस संबंध में आंगनबाड़़ी संगठन की ओर से मंगलवार को एक ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी चमोली को सौंपा है।

आंगनबाडी संगठन की दशोली की ब्लाॅक अध्यक्ष आशा थपलियाल, अनिता नेगी का कहना है कि एक लंबे समय से उनका संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रहा है। जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी कार्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व संगठन की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था लेकिन उसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लिहाजा अब संगठन ने मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

ज्ञापन देने वालों में ब्लाॅक अध्यक्ष आशा थपलियाल, अनिता नेगी, मंजू, सुशीला, सुलोचना, सरिता, उमा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज