आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली रैली
Feb 16, 2024, 18:45 IST
नई टिहरी, 16 फरवरी (हि.स.)। आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सहायिका मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली सुमन पार्क से लेकर मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर डीएम को मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया।
शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन पार्क में एकत्र हुए और गोष्ठी आयोजित की। इसके बाद जुलुस-प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। मुख्य मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम मयूर दीक्षित को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मांगों का पूरा करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/वीरेन्द्र