रैली निकालकर गरजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

 


-मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्यवाही न होने पर जताया गहन रोष

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर त्वरित कार्यवाही मांग की गई

नई टिहरी, 28 अगस्त (हि.स.)। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका व मिनी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को को अपनी मांगों को लेकर रैली निकाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की।

बुधवार को जिला मुख्यायल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका व मिनी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जमकर अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे। सभी नौ ब्लाकों से भारी संख्या में जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। इस दौरान प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलक्ट्रेट में पहुंचकर कुछ देर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए डीएम मयूर दीक्षित को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए, मांगों पर त्वरित कार्यवाही मांग की।

मांग पत्र के माध्यम से आंगनबाड़ी संगठन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रतिमाह 18 हजार रूपये किया जाय। सेवानिवृति पर दस लाख की एक मुश्त धनराशि दी जाय। पदोन्नति में इंटर पास व उसी केंद्र की सहायिका को प्राथमिकता दी जाय। इसका जीओ जारी किया जाय। सेवानिवृति की आयु 65 की जाय। गोल्डन कार्ड जारी किया जाय। अच्छी क्वालिटी के फोन उपलब्ध करायें जायें। नेटवर्क की परेशानी के चलते पोषण ट्रेकर पर डाटा फीड करने का समय दिया जाय। यात्रा भत्ता व ढुलान 6 माह के भीतर उपलब्ध कराया जाय। केंद्रों का किराया भवन मालिकों के खातों में ग्रामीण एक हजार व शहरी 4 हजार सीधा भेजा जाय। आंगनबाड़ियों से अन्य विभागों का काम न लिया लाय।

इस मौके पर आंगनबाड़ी संगठन की जिलाध्यक्ष ममता रतूड़ी, ब्लाक चंबा की अध्यक्ष पुष्पा सजवाण, जाखणीधार की अध्यक्ष सोनी, भिलंगना की अध्यक्ष सविता सेमवाल, थत्यूड़ की अध्यक्ष सरस्वती, प्रतापनगर की अध्यक्ष उषा, कीर्तिनगर की अध्यक्ष अर्चना, नरेंद्रनगर की अध्यक्ष बबली कोठियाल, हिंडोलाखाल की अध्यक्ष लक्ष्मी, थौलधार की अध्यक्ष रामदेई, पूनम डोभाल, सहित सैकड़ों मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / कमलेश्वर शरण