जेपी कंपनी के एक कर्मी ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
गोपेश्वर, 25 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ स्थित मारवाड़ी इलाके में जेपी कंपनी के एक कर्मी ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर ज्योतिर्मठ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वर्चुअल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को जेपी कंपनी के परिसर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस बल माैके पर पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। मृतक की पहचान रूद्रप्रयाग जिले के खडिया गांव निवासी 55 वर्षीय विजय सिंह राणा, पुत्र मुरली सिंह राणा के रूप में हुई, जाे कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्य करता था और अपने परिवार के साथ कंपनी के फैमिली क्वार्टर में रहता था।
परिजनों ने बताया कि विजय सिंह राणा सुबह बिना किसी काे बताये घर से बाहर निकले थे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणाें की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल