एक समाज श्रेष्ठ समाज’ के बैनर तले फूंका इस्लामी आतंकवाद का पुतला

 


हल्द्वानी, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ हल्द्वानी में भारी आक्रोश देखने को मिला। बुधपार्क में समाजसेवी योगिता बनौला के नेतृत्व में ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संगठन के बैनर तले एकजुट होकर इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में हिंदुओं को निशाना बनाकर कत्लेआम किया गया, वह मानवता के खिलाफ अपराध है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। लोगों ने सवाल उठाया कि कब तक हम केवल निंदा करते रहेंगे? अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार आतंकियों को उनके घरों में घुसकर खत्म करे। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि देश को एकजुट होकर इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए और ऐसी घटनाओं को दोहराने से रोकने के लिए आतंक की जड़ को पूरी तरह समाप्त करना होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे गूंजते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता