नेपाली दूतावास के राजदूत का पिथौरागढ़ का दो दिवसीय भ्रमण कल से

 




पिथौरागढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)।क्षनई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के राजदूत डॉ श्री शंकर प्रसाद शर्मा का सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ का दो दिवसीय भ्रमण कल से प्रस्तावित है। डॉ शंकर प्रसाद शर्मा(राजदूत) नेपाल सहित 05 सदस्यीय दल द्वारा कल से सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ का भ्रमण किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष दरियाल