लंदन की लीनियन सोसायटी के फेलो चुने गये कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र

 


नैनीताल, 06 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के पूर्व छात्र तथा एचएफआरई शिमला के पूर्व निदेशक एवं यूकॉस्ट के एमिरेट्स साइंटिस्ट डॉ.एसएस सामंत लंदन की लीनियन सोसाइटी के ‘फेलो’ चुने गए है।

डॉ.सामंत कुमाऊं विवि के एलुमनी यानी पूर्व छात्रों के सेल के उपाध्यक्ष तथा फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज भी है। उनके 360 वैज्ञानिक शोध पत्र सहित 15 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके निर्देशन में 30 विद्यार्थी पीएचडी कर चुके हैं। वह अकादमिक कार्यों के लिए चीन व इंग्लैंड सहित कई यूरोपीय देशों की यात्रा कर चुके हैं।

वह भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी तथा कुलु में वैज्ञानिक के रूप में भी कार्य कर चुके है। उन्हें फेलो चुने जाने पर डॉ.बी एस कालाकोटी, डॉ.श्रीखर पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज